10वीं में 80.07% और 12वीं 70.06% परीक्षार्थी सफल: माध्यमिक शिक्षा निदेशक और यूपी बोर्ड के सभापति विनय कुमार पांडेय ने बताया कि हाईस्कूल में 80.07 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं जबकि इंटरमीडिएट में 70.06 प्रतिशत परीक्षार्थियों को सफलता मिली है। पिछले वर्ष की तुलना में हाईस्कूल के उत्तीर्ण प्रतिशत में 4.91 की वृद्धि हुई है जबकि इंटरमीडिएट में 2.37 की कमी हुई है|
कानपुर से 10वीं के टॉपर: युपी बोर्ड के हाईस्कूल में कानपुर के ओंकारेश्वर स्कूल के गौतम रघुवंशी ने पुरे प्रदेश में टॉप किया है। गौतम ने एक चैनल से हुई वार्तालाप में कहा कि उन्होंने मार्क्स के लिए नहीं नॉलेज के लिए पढाई करी। इसके अतिरिक्त टॉप-10 में भी अपने कानपुर शहर के कुल 6 छात्रों ने जगह बनायीं है।
12वीं में लड़कियों ने मारी बाजी: युपी बोर्ड के १२वी का रिजल्ट भी आज ही घोषित किया गया। 12वीं में प्रदेश की बेटियों ने बाजी मारी है। यूपी के बागपत की तनु तोमर ने पुरे प्रदेश में टॉप किया है। टॉप-3 में भी तीनो लड़कियां हैं। 12 वीं के रिजल्ट में टॉप-10 में अपने कानपुर का कोई भी छात्र स्थान नहीं बना पाए।
निराश न हो छात्र; घरवाले भी रखे ध्यान: एग्जाम के बाद रिजल्ट्स आने पर कई छात्र छात्राएं अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, छात्रों की समझने की आवश्यकता है ये एग्जाम उनके जीवन का अंतिम एग्जाम नहीं है। उनके पास बहुत मौके आएंगे। छात्र अपना संयम और विवेक न खोये। छात्रों के परिजनों को भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए की बच्चों पर अधिक दबाव न डालें और यदि बच्चें किसी प्रकार के दबाव में हो तो उनसे खुल कर बात करें और आवश्यकता होने पर मनोचिकिस्तक से संपर्क करें।
Very significant Information for us, I have think the representation of this Information is actually superb one. This is my first visit to your site. Online Local Marketplace
Very significant Information for us, I have think the representation of this Information is actually superb one. This is my first visit to your site. Online Local Marketplace
ReplyDelete